murder-in-narsinghgarh-jammed-in-damoh-for-arrest-of-accused
murder-in-narsinghgarh-jammed-in-damoh-for-arrest-of-accused 
मध्य-प्रदेश

नरसिंहगढ़ में हुई हत्या, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दमोह में किया चक्का जाम

Raftaar Desk - P2

दमोह/राजगढ़, 24 फरवरी (हि.स.)। नरसिंहगढ़ देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम बेटियों के सामने ही एक 56 वर्षीय व्यक्ति को तीन नकाबपोशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से गुस्साए मृतक के परिजनों ने बुधवार सुबह दमोह में दमोह- छतरपुर मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाए। जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस और सीएसपी अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और स्वजनों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। नरसिंहगढ़ देहात थाने के अंतर्गत बाजार के समीप रहने वाले परम पिता बीरबल रजक मंगलवार शाम चार बजे अपने अपनी दो बेटियों काजल और मोनू के साथ घर के बाहर बैठकर चाय पी रहे थे। उसी दौरान तीन नकाबपोश बाइक से वहां पहुंचे और उन्होंने परम को गोली मार दी। गोली लगने के साथ ही परम जमीन पर गिर पड़ा और बेटियां चिल्लाने लगीं। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकले। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए और घायल के भतीजे की कार से उसे लेकर जिला अस्पताल आए। घायल के सीने में काफी छर्रे लगे हुए थे और खून बंद ही नहीं हो रहा था अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर देहात थाना टीआई दीपक खत्री और चौकी प्रभारी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। परम रजक की बेटी काजल ने बताया कि वह अपनी बहन मोनू और पिता के साथ बैठी थी। तभी तीन बाइक सवार आए जो मुंह पर कपड़ा बांधे हुए थे उन्होंने पिता को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी की मौत पांच साल पहले हो गई थी और उसकी दो बेटियां हैं। नरसिंहगढ़ देहात थाना टीआई दीपक खत्री ने बताया था कि हत्या का मामला दर्ज कर अज्ञात नकाबपोशों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बुधवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने एक आरोपित और हत्या में इस्तेमाल बाइक को बरामद कर लिया है, लेकिन अभी पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे