munishree-vishwas-sagarji-maharaj-entered-mars-devotees-paid-arghya-in-vidhan
munishree-vishwas-sagarji-maharaj-entered-mars-devotees-paid-arghya-in-vidhan 
मध्य-प्रदेश

मुनिश्री विश्वास सागरजी महाराज का हुआ मंगल प्रवेश, विधान में श्रद्धालु ने अर्पित किए अर्घ्य

Raftaar Desk - P2

गुना, 17 फरवरी (हि.स.)। निचला बाजार स्थित शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर आर्यिका पवित्रमती माताजी के सानिध्य में चल रहे 16 दिवसीय शांतिनाथ महामण्डल विधान के छठवें दिन विभिन्न धाॢमक कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम सहसंयोजक धर्मेन्द्र बज ने बताया कि बुधवार प्रात: 9 बजे आचार्य विमर्श सागरजी के शिष्य विश्वास सागरजी महाराज की नगर में आगवानी जैन समाज द्वारा की गई। इस मौके पर मुनिसंघ का एक जुलूस बाजार मंदिरजी पर लाया गया। जहां जैन समाज की कार्यकारिणी समिति द्वारा श्रीफल भेंट किए गये। इस अवसर पर मुनि विश्वाक्ष सागरजी और आर्यिका पवित्रमती माताजी के मंगल प्रवचन हुए। इससे पूर्व बसंत पंचमी पर ब्रह्मचारी मनोज लल्लन भैयाजी के निर्देशन में अष्टकुमारियों द्वारा शिखर पर चढऩे वाले स्वंर्ण कलश व स्वर्ण ध्वज दण्ड की शुद्धि की गई। रात्रि में 48 दीपकों के द्वारा भक्तमर के 48 काव्यों के अघ्र्य 48 जोड़ों द्वारा समर्पित किए गए। इस अवसर पर पूनमचंद पाटनी, राजेंद्र टोंग्या, प्रकाश पाटौदी, देवेंद्र पांड्य, धर्मेन्द्र बज, अभिषेक पहाडिय़ा, अमित जैन अप्पू, पुनीत टोंग्या सहित कई साधर्मी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in