municipal-workers-who-went-to-create-containment-zone-assaulted-case-registered
municipal-workers-who-went-to-create-containment-zone-assaulted-case-registered 
मध्य-प्रदेश

कंटेनमेंट जोन बनाने गये नगर निगम कर्मियों के साथ मारपीट,मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

जबलपुर,11 अप्रैल (हि.स.)| संजीवनी नगर थानान्तर्गत धनवंतरी नगर स्थित सागर कॉलोनी में एक परिवार के तीन सदस्यों के आज कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा संबंधित परिवार के आसपास के प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित किया गया है। कंटेनमेंट जोन के रूप में अधिसूचित किए गये क्षेत्र में आज बैरिकेडिंग करने गये नगर निगम के कर्मचारियों से संक्रमित परिवार के सदस्यों ने झूमाझटकी करते हुए मारपीट कर दी और अपशब्द कहे। नगर निगम के कर्मचारियों ने इसकी सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए पूरे प्रकरण की शिकायत पुलिस में की है। नगर निगम के कर्मचारियों की शिकायत पर धनवन्तरी नगर चौकी में पुलिस ने कोरोना संक्रमित परिवार के सदस्यों के विरुद्ध धारा 353, 186, 188 आदि धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है । इस संबंध में सहायक आयुक्त प्रफुल्ल गठरे एवं निगमकर्मी पूरनलाल चौधरी ने बताया कि वे अपने साथी कर्मी रमेश चौधरी, सिद्धनाथ जैसवाल के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर धनवंतरी नगर के समीप सागर कॉलोनी रोड पॉवर हाउस के सामने एलआईजी 173 के समीप कंटेन्मेंट जोन के लिए बेरिकेडिंग करने गए थे, इस दौरान संक्रमित परिवार के संदीप पांडेय द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई। निगमायुक्त संदीप जी आर ने बताया कि नगर निगम प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निरंतर कार्य कर रहा है एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर ही कंटेनमेंट जोन के रूप में घोषित क्षेत्रों में बैरिकेडिंग कर रहा है अतः इस कार्य में नागरिकों अथवा संक्रमित परिवारों के द्वारा मारपीट गाली-गलौज अथवा दुर्व्यवहार किया जाना पूरी तरह गलत है। इस कार्य में उन्होंने नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा की है। हिन्दुस्थान समाचार /ददन