mp-yadav-raised-the-issue-of-starting-regular-air-service-in-guna-in-the-lok-sabha
mp-yadav-raised-the-issue-of-starting-regular-air-service-in-guna-in-the-lok-sabha 
मध्य-प्रदेश

सांसद यादव ने लोकसभा में उठाया गुना में नियमित हवाई सेवा प्रारंभ करने का मुद्दा

Raftaar Desk - P2

अशोकनगर, 18 मार्च(हि.स.)। गुना सांसद ने लोकसभा के बजट सत्र में शून्यकाल के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र संबंधी विभिन्न मुद्दे उठाए। गुना सांसद डॉ.केपी यादव ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार को अवगत कराते हुए बताया कि उनके संसदीय क्षेत्र में रेलवे की सुविधाओं हेतु सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया। बुधवार को शून्यकाल में बोलते हुए सांसद यादव ने गुना स्थित एरोड्रम के विस्तृतिकरण के साथ साथ नियमित हवाई सेवा प्रारंभ किए जाने की मांग रखी। वहीं संसद में बोलते हुए सांसद डॉक्टर यादव ने कहा कि गुना में एनएफएल,गेल जैसे भारत सरकार के उपक्रम स्थापित हैं। साथ ही पड़ोसी जिले अशोकनगर में ऐतिहासिक पर्यटन नगरी चंदेरी स्थित है, जहां पर देश-विदेश से सैलानी आते हैं। चंदेरी की साडिय़ां विश्व प्रसिद्ध हैं एवं पुरातत्व मैं रुचि रखने वालों को भी चंदेरी अपनी और आकर्षित करती है। अशोकनगर जिले में ही मुंगावली विधानसभा में श्री जानकी माता धाम करीला स्थित है जहां पर मान्यता के अनुसार भगवान श्री राम के पुत्र लव कुश का जन्म हुआ, करीला में रंग पंचमी के अवसर पर प्रतिवर्ष मेले का आयोजन होता है, जिसमें 15 से 20 लाख श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। शिवपुरी की पर्यटन नगरी है जहां पर प्रत्येक वर्ष अनेक सैलानी आते हैं यादव ने बोलते हुए कहा की यदि गुना एरोड्रम का विस्तारीकरण हो जाए एवं नियमित हवाई यात्रा यहां से प्रारंभ हो जाए तो गुना ही नहीं शिवपुरी अशोकनगर एवं आसपास के सभी जिले वासियों को इसका लाभ प्राप्त होगा एवं बड़े शहरों से गुना गुना से हवाई यात्रा के माध्यम से नागरिक कम समय में पहुंच सकेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ देवेन्द्र ताम्रकार