mp-wrote-letter-to-cm-for-development-of-geographical-focal-point-of-the-country
mp-wrote-letter-to-cm-for-development-of-geographical-focal-point-of-the-country 
मध्य-प्रदेश

देश के भौगोलिक केन्द्र बिन्दु करौंदी के विकास के लिए सांसद ने सीएम को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

कटनी, 21 जनवरी (हि.स.)। भारत का भौगोलिक केन्द्र बिन्दु कटनी जिले के ग्राम करौंदी में स्थित है। इसके सर्वांगीण विकास के लिये शहडोल संसदीय क्षेत्र से सांसद हिमाद्री सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। क्षेत्रीय सांसद श्रीमती सिंह ने गुरुवार को लिखे गये अपने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि देश का केन्द्र बिन्दु करौंदी उनके संसदीय क्षेत्र अन्तर्गत विधानसभा बड़वारा में आता है। इस स्थल पर देश-विदेश से पर्यटक भी आते हैं। करौंदी ग्राम के चारों तरफ वन क्षेत्र है। जिसे प्राकृतिक स्वरुप देकर पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा सकता है। साथ ही यह क्षेत्र जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र भी है। इसलिये यहां पर जनजातीय लोक कला संस्कृति के प्रदर्शन के लिये आवश्यक विकास कार्य कराये जा सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in