mp-transport-minister-rajput-will-not-participate-in-public-events-for-one-year
mp-transport-minister-rajput-will-not-participate-in-public-events-for-one-year 
मध्य-प्रदेश

मप्र के परिवहन मंत्री राजपूत एक साल तक सार्वजनिक आयोजनों में नहीं लेंगे भाग

Raftaar Desk - P2

सीधी बस हादसे के बाद वायरल हुई फोटो से व्यथित होकर लिया बड़ा निर्णय भोपाल, 21 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सीधी बस हादसे के बाद सोशल मीडिया और अखबारों में वायरल हुई फोटो से इतने व्यथित हुए कि उन्होंने एक बड़ा निर्णय ले लिया। वे आगामी एक साल तक किसी भी सार्वजनिक आयोजन में भाग नहीं लेंगे। इसकी जानकारी उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। परिवहन मंत्री राजपूत ने कहा कि पिछले दिनों बसंत पंचमी के अवसर पर मेरे एक मित्र मंत्री के यहां आयोजित सरस्वती पूजन उपरांत प्रसाद ग्रहण करने वाली फोटो वायरल हुई। सीधी की दर्दनाक बस दुर्घटना को सरस्वती पूजन के प्रसाद से जोड़कर विपक्ष ने अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दिया, जिससे मैं काफी व्यथित हूँ। मैंने निर्णय लिया है कि एक साल तक मैं सार्वजनिक आयोजनों में भाग तो लूंगा, परंतु वहाँ भोजन इत्यादि ग्रहण नहीं करूंगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू