MP Patel did shramdaan by lifting shovel and tagari
MP Patel did shramdaan by lifting shovel and tagari 
मध्य-प्रदेश

सांसद पटेल ने फावड़ा व तगारी उठाकर किया श्रमदान

Raftaar Desk - P2

खरगौन, 10 जनवरी (हि.स.)। खरगौन नगर पालिका ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 के लिए अपनी कमर कस ली है। नगर पालिका हर क्षेत्र में सर्वेक्षण-2021 में अपने पूर्व के नम्बर को बरकरार रखना चाहती है। इसी के चलते रविवार से कुंदा नदी में सफाई अभियान प्रारंभ किया। सुबह 7.00 बजे से ही स्वच्छता की जागरूकता के लिए क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल सहित कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक संस्थाएं, अधिकारी, पत्रकार व शहर के गणमान्य नागरिक श्रमदान के लिए उपस्थित हुए। क्षेत्रीय सांसद पटेल ने श्रमदान को स्वच्छता में सर्वोपरी बताते हुए फावड़ा और तगारी लेकर सफाई की। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण हितैषी संस्था और नगर पालिका से कहा कि कुंदा नदी की पुरी तरह सफाई के लिए इसकी गहरीकरण की आवश्यकता है। इसके लिए विधिवत योजना बनाकर काम किया जाएगा। जब तक इसके गेट नहीं खोले जाते, गाद निकालना संभव नहीं है। इसके लिए प्रशासन के साथ विस्तृत रूपरेखा तैयार कर सफाई अभियान को आगे बढ़ाएंगे। सीएमओ प्रियंका पटेल ने कहा कि लोगों की जागरूकता के लिए यह अभियान है, ताकि लोग जुडक़र श्रमदान करते हुए देखे कि उनके द्वारा क्या-क्या फेका गया है, जो न सिर्फ नदी के लिए, बल्कि पर्यावरण के लिए भी खतरनाक है। सात दिनों तक अलग-अलग संस्थाओं के साथ होगी गतिविधियां नपा सीएमओ श्रीमती पटेल ने बताया कि श्रमदान के साथ-साथ रविवार को वॉल पेंटिंग का भी आयोजन किया गया। इस वॉल पेंटिंग में 15 से अधिक स्कूली बच्चे शामिल हुए और उन्होंने पर्यावरण पर केंद्रीय सुंदर-सुंदर वॉल पेंटिंग भी बनाई है। अगले रविवार गारबेज रन आयोजित होगी, जिसमें विजेता को एंड्राइड मोबाइल भी दिया जाएगा। रविवार को सफाई अभियान में लगभग 500 लोग शामिल हुए और 5 डंपी और 2 ट्रेक्टर जलकुंभी व कचरा निकाला गया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in