mp-expansion-in-the-period-of-operation-of-festival-special-trains
mp-expansion-in-the-period-of-operation-of-festival-special-trains 
मध्य-प्रदेश

मप्र: त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 17 मार्च (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही त्यौहार स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि में विस्तार किया गया है। यह त्यौहार स्पेशल गाडिय़ां अपने निर्धारित दिन, ठहराव, समय-सारिणी के अनुसार चलेंगी। पश्चिम मध्य रेलवे भोपाल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे द्वारा 16 स्पेशल एक्सप्रेस की अवधि में विस्तार किया है। इनमें आठ ट्रेनें वाया-इटारसी-भोपाल होकर तथा आठ ट्रेनें वाया-इटारसी-जबलपुर होकर चलने वाली हैं। वाया-इटारसी-भोपाल होकर गुजरने वालों ट्रेनों में गाड़ी संख्या 01407 पुणे-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 29 जून, 01408 लखनऊ जं.-पुणे एक्सप्रेस एक जुलाई, 02107 एलटीटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस 30 जून, 02108 लखनऊ जं.-एलटीटी एक्सप्रेस एक जुलाई, 02031 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 29 जून, 02032 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस एक जुलाई, 01079 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस एक जुलाई और गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 03 जुलाई तक अपनी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। इसी प्रकार वाया-इटारसी-जबलपुर होकर चलने वाली स्पेशल ट्रेनें में गाड़ी संख्या 01033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस 30 जून, 01034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस 02 जुलाई, 02165 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 जून, 02166 गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस 29 जून, 01115 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस एक जुलाई, 01116 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस 03 जुलाई, 02135 पुणे-मंडुआडीह एक्सप्रेस 28 जून और गाड़ी संख्या 02136 मंडुआडीह-पुणे एक्सप्रेस 30 जून तक अपनी निर्धारित समय-सारणी के अनुसार चलेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान मास्क का उपयोग अवश्य करें तथा स्टेशन एवं गाड़ी के अंदर आपस में उचित दूरी बनाकर रखें। अपने हाथों को धोते रहें। किसी भी वजह से भीड़भाड़ न करें। कोविड-19 संक्रमण से बचाव के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें, ताकि वायरस के संक्रमण से बचा जा सके। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू