mp-budget-session-the-discussion-started-on-the-budget-amidst-laughter-in-the-house
mp-budget-session-the-discussion-started-on-the-budget-amidst-laughter-in-the-house 
मध्य-प्रदेश

मप्र बजट सत्रः सदन में हंसी-ठिठौली के बीच नोंक-झोंक, बजट पर शुरू हुई चर्चा

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 04 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को सदन की कार्रवाई के दौरान हंसी-ठिठौली के साथ-साथ सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच नोंक-झोंक भी हुई। इस दौरान जहां नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की तो वहीं विपक्ष के विधायक लक्ष्मण सिंह ने जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट पर विश्वासघात का आरोप भी लगाया। इसके बाद सदन में दोपहर बार राज्य सरकार के वार्षिक बजट पर सामान्य चर्चा की शुरुआत हुई। यह चर्चा दो दिन चलेगी, लेकिन सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्य बजट पर अपनी राय सदन में प्रस्तुत करेंगे। विधानसभा के बजट सत्र में आठवें दिन गुरुवार की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई। इस दौरान सदन की कार्रवाई शुरू होने से पहले दोनों पक्ष के नेताओं में हंसी ठिठोली का माहौल रहा। कमलनाथ भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ किए बिना रह नहीं पाएं। उन्होंने कहा कि आप ऐसे ही कपड़े में सदन में आया कीजिए। बड़े अच्छे लगते हैं। इस पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इसी रूप में हैं लेकिन आपका रूप हमेशा बदल जाता है। इस बयान को हंसी में लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि आप सदन में किसी से भी पूछ सकते हैं। मैं हमेशा एक ही रूप में रहता हूं। जिस पर कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि यह बात सही है। कमलनाथ किसी भी मौसम में एक ही रूप में रहते हैं। इस पर कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ जी कुर्ता ही पहने रहते हैं। जब भी हमें सर्दी में जैकेट, स्वेटर की जरूरत पड़ती है। इस बात पर चुटकी लेते हुए कमलनाथ ने कहा कि जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष से बात करके एक ट्रेनिंग सेशन बुलाए जाएंगे। जहां में सब को ट्रेनिंग दे दूंगा। प्रश्नकाल के दौरान सरकार का दावा कि मध्यप्रदेश में माफियाओं के खिलाफ तेजी से अभियान चलाया जा रहा है। रेत माफियाओं को जड़ से उखाडऩे के लिए नई नीति तैयार की जा रही है। जिस पर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि रेत माफियाओं को शिवराज सरकार का संरक्षण प्राप्त है। इस पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि वन विभाग से जेसीबी मशीन छुड़ाने का मामला भी कांग्रेस ने सदन में उठाया था। सरकार से सवाल पूछते हुए भोपाल से विधायक आरिफ अकील ने कहा कि क्या प्रशासन की मिलीभगत से रेत माफिया द्वारा अवैध रेत खनन किया जा रहा है। इस पर खनिज मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश में अवैध खनन को रोकने का प्रयास जारी है और अवैध खनन नहीं किया जा रहा है। वही टेंडर के माध्यम से खदानों का संचालन किया जा रहा है। हालांकि रेत माफियाओं के आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस ने सदन में वाकआउट भी किया। इसके बाद कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह द्वारा चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी इलाके फतेहपुर तालाब में कार्य बंद होने का मामला सदन में प्रस्तुत किया गया। जिसमें जवाब देते हुए जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से अनुमति मिलते ही जल्द उस पर कार्य शुरू किया जाएगा। जिसके बाद लक्ष्मण सिंह ने तुलसी सिलावट पर तंज कसते हुए कहा कि आपकी बात पर हम विश्वास नहीं कर सकते। आप पहले ही विश्वासघात कर चुके हैं। हालाकि यहां पर लक्ष्मण सिंह का सीधा सीधा निशाना तुलसी सिलावट पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने को लेकर माना जा रहा है। इसके बाद सदन में राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को पेश किये गये वित्त वर्ष 2021-22 के वार्षिक बजट पर चर्चा हुई। कांग्रेस विधायक और पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने सदन में बजट पर चर्चा की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बजट में कुछ प्रावधान ऐसे हैं, जो पूर्ववर्ती सरकार के समय के हैं, हालाकि उनके नाम बदल दिए गए हैं। भनोत अपनी बात पूरी कर पाते, इससे पहले ही भोजनावकाश का समय हो गया और विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही 03 बजे तक स्थगित कर दी। बता दें कि मंगलवार को वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य सरकार का वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बार्षिक बजट पेश किया था। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने बजट पर चर्चा के लिए 04 और 05 मार्च की तिथि निर्धारित की थी। इसी के अनुरूप पर आज बजट पर चर्चा शुरू हुई, जो शुक्रवार, 05 मार्च को भी चलेगी और दौरान विपक्ष के सदस्य बजट पर सवाल उठाएंगे, जिनका वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जवाब देंगे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद