modi-ji-sought-60-years-from-congress-double-inflation-in-7-years-patwari
modi-ji-sought-60-years-from-congress-double-inflation-in-7-years-patwari 
मध्य-प्रदेश

मोदी जी ने कांग्रेस से 60 साल का हिसाब मांगा था, 7 साल में कर दी डबल महंगाई: पटवारी

Raftaar Desk - P2

इंदौर, 20 फरवरी (हि.स.)। मोदी जी ने 7 साल पहले कांग्रेस से 60 साल का हिसाब मांगा था। उन्होंने नारा दिया था बहुत हुई महंगाई की मार... अबकी बार मोदी सरकार...। कांग्रेस के 60 सालों में जितनी महंगाई बढ़ी थी, उतनी महज इन 7 सालों में हो गई है। 60 साल की महंगाई 7 साल में डबल हो गई। यह बात शनिवार को पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ आहूत बंद के दौरान कही। उन्होंने नया नारा दिया- बहुत हुई महंगाई की मार... अब नहीं चलेगी मोदी सरकार। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी शनिवार को इंदौर में साइकिल से दुकानें बंद करवाने निकले। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी जी देश को यह नहीं बता पाए कि 30 रुपये के पेट्रोल को उन्होंने 100 रुपये क्यों कर दिया। गैस की टंकी 800 रुपये की कर दी। ये गरीबों को राहत देने की बात करते थे। एक तरफ तो आपने गरीबों को गैस का कनेक्शन दिया और दूसरी ओर 800 और 1500 की टंकियां कर दी। इससे स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। चाहे महंगाई हो, रोजगार हो, या फिर अर्थव्यवस्था हो। नरेंद्र मोदी सभी क्षेत्र में फेल साबित हुए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेशव्यापी आधे दिन के बंद का आह्वान किया गया था। यह बंद ऐतिहासिक रहा। मप्र की जनता ने हमें भरपूर्व समर्थन दिया है। हमारी मांग प्रदेश और केंद्र सरकार से यही है कि आप टैक्स घटाकर बढ़ी हुई कीमतों से जनता को राहत दो। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे