mla-wrote-a-letter-to-the-dean-of-medical-college
mla-wrote-a-letter-to-the-dean-of-medical-college 
मध्य-प्रदेश

विधायक ने मेडिकल कॉलेज डीन को लिखा पत्र

Raftaar Desk - P2

रतलाम,15 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सैलाना विधायक तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष विजय गहलोत ने मेडिकल कॉलेज के डीन को पत्र लिखकर कोविड-19 के मरीजों के उपचार में हो रही अव्यवस्था, पॉजिटिव तथा संभावित संक्रमित मरीजों के इलाज में हो रही लापरवाही से जनता में व्याप्त नाराजगी से अवगत कराया है। उन्होंने यह भी नाराजगी जताई कि मृत मरीजों के आंकड़ों में अंतर क्यों आ रहा है। गहलोत ने पत्र में कहा है कि तीन दिन पूर्व उनको बताया गया था कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, जबकि स्थिति यह है कि मरीज को समय पर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। ऑक्सीजन के अभाव में मरीज मर रहे हैं। भर्ती करने से इन्कार किया जा रहा है और घर पर ही उन्हे इलाज कराने की सलाह दी जा रही है, जबकि अधिकांश के मकान में इस तरह की सुविधा नहीं होती कि वह घर पर ही क्वॉरेंटाईन हो सके। ऐसी स्थिति में उनका यहा भर्ती होना जरूरी है चाहे कोविड सामान्य हो या गंभीर हो। हिन्दुस्थान समाचार / शरद जोशी