mission-indradhanush-will-start-in-madhya-pradesh-from-22-february
mission-indradhanush-will-start-in-madhya-pradesh-from-22-february 
मध्य-प्रदेश

मध्यप्रदेश में 22 फरवरी से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 16 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश में टीकाकरण के लिये आगामी 22 फरवरी से मिशन इन्द्रधनुष प्रारंभ किया जायेगा। इस अभियान के अन्तर्गत पात्र बच्चों और महिलाओं का टीकाकरण होगा। भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष लोक स्वास्थ्य हित में एक महत्वपूर्ण अभियान है और वर्तमान में संचालित किया जा रहा कोविड-19 टीकाकरण अभियान भी उतना ही महत्वपूर्ण है। दोनों गतिविधियों को संतुलित करने की आवश्यकता के दृष्टिगत प्रदेश में मिशन इंद्रधनुष अब 22 फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा । उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष का प्रमुख लक्ष्य पात्र बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सम्पूर्ण टीकाकरण कराना है। यह मिशन, टीकाकरण के काम में तेज़ी लाने और देश के सभी बच्चों का सम्पूर्ण टीकाकरण करने के लिए शुरू किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in