Minister Patel inaugurates selfie and signature point of honor campaign
Minister Patel inaugurates selfie and signature point of honor campaign 
मध्य-प्रदेश

मंत्री पटेल ने सम्मान अभियान के सेल्फी एवं हस्ताक्षर पाइंट का किया शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

बड़वानी, 14 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा एवं मान के लिये प्रारंभ किये गये ‘सम्मान ‘ अभियान के सेल्फी एवं हस्ताक्षर पाइंट का गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में शुभारंभ किया। इस दौरान उनके साथ मौके पर कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील सोलंकी सहित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु, जनप्रतिनिधि, गणमान्यजन भी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने महिलाओं की सुरक्षा एवं मान के लिये प्रदेश में ‘सम्मान‘ अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान का संदेश एवं उद्देश्य घर-घर, जन-जन तक पहुंचाने के लिये विभिन्न कार्यक्रम निरन्तर किये जा रहे हैं। इसी के तहत कलेक्टरेट परिसर सहित जिले के विभिन्न स्थानों पर अभियान के फ्लेक्स के साथ सेल्फी पाइंट एवं हस्ताक्षर पाइंट बनाये गए हैं, जहां पर कोई भी आकर अपनी सेल्फी लेकर हस्ताक्षर कर सकता है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार पुलिस विभाग द्वारा जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों, मोहल्लों में भी जाकर लोगो को ‘सम्मान‘ अभियान के बारे में विस्तार से बताकर जागरूक किया जा रहा है। मंत्री पटेल ने मकर संक्रांति पर लोगों का तिलपट्टी से मुंह मीठा कराया कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने मकर संक्रांति पर कलेक्टरेट पहुंचकर अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, आमजनों का मुह मीठा तिल पट्टी से कराया। इस दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों ने भी कैबिनेट मंत्री पटेल का मुंह मीठा कराते हुये उनका आभार व्यक्त किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in