Minister Kavre inaugurated two District AYUSH office buildings
Minister Kavre inaugurated two District AYUSH office buildings 
मध्य-प्रदेश

मंत्री कावरे ने दो जिला आयुष कार्यालय भवनों का किया लोकार्पण

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कावरे ने शुक्रवार को देवास में 91 लाख 94 हजार रुपये की लागत और शाजापुर में 91 लाख 93 हजार रुपये की लागत से नव-निर्मित जिला आयुष कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री कावरे ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में भारत सहित विश्व के कई देशों ने आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति अपनाई। आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति ने कोरोना काल में अपनी उपयोगिता सिद्ध की और त्रिकटु चूर्ण के उपयोग से लोगों ने अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की। इससे लोगों में आयुर्वेदिक पद्धति के प्रति विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस दौरान चिकित्सकों ने जिस सेवा भाव से काम किया है, वह सराहनीय है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in