Minister Dung launched rural sanitation and drinking water campaign
Minister Dung launched rural sanitation and drinking water campaign 
मध्य-प्रदेश

मंत्री डंग ने ग्रामीण स्वच्छता एवं पेयजल अभियान का किया शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 14 जनवरी (हि.स.) । नवीन एवं नवकरणीय, पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने गुरुवार को मंदसौर जिले के सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव महुवी से ग्रामीण स्वच्छता एवं पेयजल अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। सभी को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध होगी। मंत्री डंग ने कहा कि सरकार भी नल जल योजना पर विशेष कार्य कर रही है। प्रत्येक घर तक नल कनेक्शन पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य के लिए भारत सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार भी लगातार प्रयासरत है एवं मिशन युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। कुछ स्थानों पर नल-जल कनेक्शन का कार्य प्रारंभ हो चुका है एवं जिन स्थानों पर अभी यह काम शुरू नहीं हुआ है, वहां पर बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। अभियान के शुभारंभ के पहले मंत्री डंग श्री पंचमुखी हनुमान गौशाला पहुचे तथा गो पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली लेकर आए। हर घर खुशी हो, हर व्यक्ति प्रसन्न हो। हर व्यक्ति की प्रसन्नता और प्रदेश के विकास के लिए सरकार लगातार निरंतर प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in