minister-bhupendra-singh-got-corona-vaccine-appealed-to-people-to-get-the-vaccine
minister-bhupendra-singh-got-corona-vaccine-appealed-to-people-to-get-the-vaccine 
मध्य-प्रदेश

मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने लगवाया कोरोना का टीका, लोगों से की टीका लगवाने की अपील

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 03 मार्च (हि.स.)। देश में इन दिनों कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के तहत टीका लगाया जा रहा है। मप्र में भी सोमवार से वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत हुई है। अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति समेत कई दिग्गज लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। मप्र में भी स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने पहले दिन टीका लगवाया था। वहीं शिवराज सरकार के एक और मंत्री ने कोरोना का टीका लगवाया है। नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने जेपी अस्पताल पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया है। उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि आज भोपाल के जेपी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवायी। कोरोना को रोकने के लिए बनाई गई वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। सभी लोग वैक्सीन लगवाएं। सभी मास्क भी नियमित रूप से पहनें। टीका लगवाने के बाद मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना से लडऩे के लिए टीका ज़रूरी है। भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना के टीके पर सवाल उठाने वालों को पीएम मोदी ने टीका लगवाकर जवाब दे दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय