medical-consultation-will-have-to-be-taken-before-getting-vaccinated
medical-consultation-will-have-to-be-taken-before-getting-vaccinated 
मध्य-प्रदेश

टीका लगवाने से पहले लेना होगा चिकित्सकीय परामर्श

Raftaar Desk - P2

गुना, 28 फरवरी (हि.स.)। सोमवार, 01 मार्च से कोविड-19 के तहत टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हो रहा है। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को नि:शुल्क टीके लगाए जाएंगे। इस टीकाकरण की सुविधा जिला मुख्यालय पर सरकारी जिला अस्पताल के अलावा अंचल में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मौजूद रहेगी। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि सरकारी अस्पतालों में एक मार्च से 60 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 के तहत निशुल्क टीके लगाए जाएंगे। जिसके लिए फोटो पहचान पत्र जरूरी होगा। टीकाकरण के लिए 45 वर्ष के ऊपर के ऐसे व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है, जो डायबिटीज और उच्च रक्तचाप रोग से ग्रसित हैं। लेकिन ऐसे व्यक्तियों को टीका लगवाने से पहले चिकित्सकीय परामर्श लेना होगा। साथ ही डॉक्टर का वह पर्चा वेक्सीनेशन केंद्र पर भी ले जाना आवश्यक है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक