Mashiman made a big change in the pattern of checking copies, students will be able to get reevaluation on lower number
Mashiman made a big change in the pattern of checking copies, students will be able to get reevaluation on lower number 
मध्य-प्रदेश

माशिमं ने किया कापियां चैक करने के पेटर्न में बड़ा बदलाव, कम नंबर आने पर छात्र करवा सकेेंगे पुनर्मूल्यांकन

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 08 जनवरी (हि.स.)। कोरोना महामारी के चलते शिक्षा पर खासा असर पड़ा है। नियमित कक्षाएं नहीं लगने और ऑनलाइन कक्षाओं के चलते शिक्षा व्यवस्था में बदलाव देखने को मिला है। इसी कड़ी में अब मप्र में माध्यमिक शिक्षा मंडल अब दसवीं बारहवीं की कापियां चैक करने के पेटर्न में बदलाव करने जा रहा है। इसके मुताबिक अब कापियां चेक होने के लिए दूसरे जिलों में नहीं जाएंगी बल्कि संबंधित जिलों में ही कॉपियां जांची जाएंगी। नई परीक्षा प्रणाली के अनुसार एक विषय की परीक्षा होने के दूसरे दिन ही चैकिंग शुरू हो जाएगी और हर विषय का रिजल्ट समन्वयक केन्द्र से बोर्ड को ऑनलाइन भेज दिया जाएगा। इस बार परीक्षा देर से होने के कारण मंडल ने कॉपियां जल्द जांचने की तैयारी की है। कॉपी जांचने की प्रक्रिया में बदलाव होने से रिजल्ट जल्द जारी हो सकेगा। इसके अलावा इस बार कम नंबर आने पर छात्र उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करा सकेंगे। अब तक सिर्फ पुनर्गणना का नियम था। पहले आधी परीक्षा हो जाती थी, तब मूल्यांकन कार्य शुरू होता था। इस दौरान दूसरे जिले में मूल्यांकन होने से परिवहन व्यवस्था में समय लगता था। वहीं पुनर्मूल्यांकन नहीं होता था। सिर्फ विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करवा सकते थे। गौरतलब है कि इस साल एमपी बोर्ड की दसवीं और बारहवी की परीक्षाएं तीस अप्रैल से 15 मई तक चलेंगी और दूसरी परिक्षाएं एक से 15 जुलाई तक चलेंगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in