maryada-purushottam-is-not-called-lord-ram-without-sacrificing-the-pleasure-and-splendor-of-the-palace
maryada-purushottam-is-not-called-lord-ram-without-sacrificing-the-pleasure-and-splendor-of-the-palace 
मध्य-प्रदेश

राजमहल के सुख-वैभव के त्याग के बिना भगवान राम नहीं कहलाते मर्यादा पुरूषोत्तम

Raftaar Desk - P2

गुना, 21 जनवरी (हि.स.)। उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन की स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना एक अभिनव व महत्वाकांक्षी योजना है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, संप्रेषण कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से शासकीय कस्तूरबा कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को एक व्याख्यानमाला का ऑनलाइन आयोजन किया गया। ऑनलाइन वेबिनार में सवोनिवृत्त प्राध्यापक डॉ ऊषा जैन(हिन्दी) ने अपने उद्बोधन में बताया कि विश्व स्तर पर अनेक महापुरूष आगे बढऩे की लालसा, लगन और कठिन परिश्रम से ही महान बने। भगवान राम यदि राजमहल के सुख-वैभव का त्याग नहीं करते तो वे मर्यादा पुरूषोत्तम राम नहीं कहलाते। उन्होंने कहा कि गीता में भी कर्म करने की प्रेरणा से सफल होने की सीख मिलती है। जीवन में जो निरंतर कर्मपथ पर चलता है सफलता उसे ही मिलती है। केवल अच्छा कर लेने से ही कोई सफल नहीं होता है। उन्होंने छात्राओं को प्रत्येक विषय के पाठ्यक्रम का पुस्तकों से एवं गहराई से अध्ययन करने हेतु मार्गदर्शन दिया। वेबिनार में द्वितीय वक्ता इस महाविद्यालय की भूतपर्वू छात्रा एवं महाविद्यालय से पढक़र प्राध्यापक के पद पर रही डॉ कुसुम बजाज ने हिंदी एवं अंग्रेजी भाषिक दक्षता एवं रोजगार के अवसर विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि हिंदी भाषा का क्षितिज बहुत विशाल है। इसमें रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। डॉ कुसुम ने अध्यापन, मीडिया, राजभाषा अधिकारी, अनुवादक, पर्यटन, कॉल सेंटर, खेलों में कमेंट्री, कोचिंग इंस्टीट्यूट एवं द्विभाषिए के रूप में अनेक रोजगार के अवसरों एवं भाषिक दक्षता पर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही छात्राओं को गहन अध्ययन एवं विषय पर अपनी पकड़ बनाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डॉ. विनीता विजयवर्गीय ने कहा कि संक्षिप्त के साथ न चंलें, कठिन परिश्रम करके ही आगे बढ़ें। अवसरों की कमी नहीं है। आवश्यकता है, विषय के ज्ञान एवं कर्मठता एवं समर्पण की। कार्यक्रम का संचालन स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ विनीता जैन ने योजना से संबंधित अन्य जानकारी भी दी। कार्यक्रम में प्रोफेसर रूपाली रावत, डॉ. सतीश चतुर्वेदी, केके सक्सेना, आशा बाथम, डॉ आनंद भारती, डॉ भारती साहू, प्रदीप पवैया, कीर्ति बड़ोतिया, जावेद अली एवं महाविद्यालय की छात्राओं ने ऑनलाइन भागीदारी की। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in