many-programs-will-be-held-in-chitrakoot-on-the-11th-death-anniversary-of-nanaji
many-programs-will-be-held-in-chitrakoot-on-the-11th-death-anniversary-of-nanaji 
मध्य-प्रदेश

नानाजी की 11 वीं पुण्यतिथि पर चित्रकूट में होंगे कई कार्यक्रम

Raftaar Desk - P2

चित्रकूट, 26 फरवरी (हि.स.)। भारतरत्न नानाजी देशमुख की 11वीं पुण्यतिथि पर 26 फरवरी को प्रातः 7 बजे से श्रीरामचरितमानस पाठ का शुभारंभ हो चुका है और 27 फरवरी को हवन के पश्चात दीनदयाल परिसर चित्रकूट के पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में बने उनके श्रद्धा स्थल के समक्ष श्रद्बाजंलि का कार्यक्रम रहेगा। उसके पश्चात प्रातः 10 बजे से साधु संतों के प्रसाद के बाद भंडारा का आयोजन होगा। भंडारा प्रसाद के साथ इन्दौर के सुप्रसिद्ध भजन गायक राजेश सांखला का भी भजन कार्यक्रम रहेगा, जिसमें गायक सांखला के भक्ति संगीत का आनंद भी श्रद्दाजंलि में उपस्थित लोगों को सुनने को मिलेगा। यह सारा कार्यक्रम जन सहभागिता से ही संपन्न हो रहा है, जिसके लिए चित्रकूट क्षेत्र के कई गांव एवं देश भर के कई स्थानों से नानाजी से जुड़े हुए तथा उनके कार्य के प्रति आस्था रखने वाले लोगों का चित्रकूट आना शुरू हो गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजू