Mandsaur's last Sharma became Mr. Intellectual in 2020
Mandsaur's last Sharma became Mr. Intellectual in 2020 
मध्य-प्रदेश

2020 में मिस्टर इंटेलेक्चुअल बने मंदसौर के अंतिम शर्मा

Raftaar Desk - P2

मन्दसौर, 02 जनवरी (हि.स.)। साल 2020 में मिस्टर इंटेलेक्चुअल का खिताब जीतने वाले मंदसौर के अंतिम कुमार शर्मा ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है, वे जल्द ही बॉलीवुड के पर्दे पर एक्टिंग करते हुए दिखेंगे। अंतिम कुमार शर्मा कुछ समय पहले ही मायएफसीटीवी और जेस्ट प्रोडक्शन के बैनर की बॉलीवुड फिल्म ‘डाइस‘ की शूटिंग करके लौटे हैं जो कि इसी साल अप्रैलध्मई में रिलीज होगी। फिल्म के निर्देशक रविप्रसाद, लेखक बैनी जोन, प्रोड्यूसर अभीजीत विश्वास एवं प्रसस्थ उपाध्याय है व सह-कलाकार के रूप में रेयांशसिंह, जय गजेरा, निकिता गामा, श्वेता चैधरी, दिव्यम भारद्वाज, अभिनय कुमार, संगीता पंत भी फिल्म में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि अंतिम कुमार शर्मा पटवारी के पद पर पदस्थ हैं और उनके पिता रविन्द्रकुमार शर्मा शासकीय शिक्षक है। अंतिम पिछले साल ही आगरा में आयोजित मिस्टर एंड मिस एशिया में मिस्टर इंटेलेक्चुअल का खिताब जीतकर माडलिंग कर रहे हैं अब एक एक्टर के रूप में कार्य करके मंदसौर का नाम रोशन करेंगे। एक छोटे से गाँव से निकलकर अपने सपनों के लिए बॉलीवुड में बिना किसी पहचान के, बिना किसी बड़े अभिनेता के मदद के इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होने बहुत से ऑडिशन दिए रिजेक्ट भी हुए पर फिर भी हार ना मानते हुए उन्होंने प्रयास जारी रखा और आखिरकार उन्हे सफलता हासिल हुई। हिन्दुस्थान समाचार / अशोक-hindusthansamachar.in