Mandsaur: samples of food items taken from two institutes of the city
Mandsaur: samples of food items taken from two institutes of the city 
मध्य-प्रदेश

मंदसौर: नगर के दो संस्थानों से लिये खाद्य पदार्थों के सेम्पल

Raftaar Desk - P2

लगातार जारी है खाद्य एवं औषधि प्रशासन की कार्यवाही मंदसौर, 30 दिसम्बर (हि.स.)। प्रदेश सरकार के मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कलेक्टर महोदय के निेर्दशानुार खाद्य संस्थानों का निरीक्षण निरंतर खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसी दौरान बुधवार को दो संस्थानों से नमूने लिये गये है। वहीं पूर्व में लिये नमूनों में से तीन संस्थानों से लिये नमूने अवमानक पाये गये हैं। जानकारी देते हुए जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि बुधवार को कार्यवाही करते हुए मंदसौर नगर के गौल चौराहा स्थित अपना बाजार से श्रीमंत गाय का घी का नमूना लिया गया एवं जनता बेकरी लक्ष्मण दरवाजा का निरीक्षण कर मैदा का नमूना लिया गया है। लिये गये नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला मप्र भोपाल को जांच वास्ते भेजे गये हैं। जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जावेगी। जामोद ने बताया पूर्व में लिये गये नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है जिसमें तीन नमूने अवमानक पायें गये हैं। महावीर मावा भंडार कालाखेत से लिये गये मावे के नमूनों में से एक मावे का नमूना, शारदा गृह उद्योग जग्गाखेडी से लिये गये मिर्ची पाउडर के नमूना और राजश्री टेªडिंग संजय हिल्स मंदसौर से लिये गये खडा धनिया एवं धनिया दाल के नमूने जांच में अवमानक पाये गये हैं। जामोद ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 की धारा 46(4) के तहत तीनों संस्थानों को नोटिस दिया जायेगा जिसके बाद आगामी कार्यवाही नियमानुसार की जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया-hindusthansamachar.in