Man moves ahead with the game, no one should ever be disappointed: Amit Vishwakarma
Man moves ahead with the game, no one should ever be disappointed: Amit Vishwakarma 
मध्य-प्रदेश

खेल से ही आदमी आगे बढ़ता है, कभी किसी को मायूस नहीं होना चाहिएः अमित विश्वकर्मा

Raftaar Desk - P2

अनूपपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। अमलाई प्रीमियम लीग का क्वार्टर फाइनल मैच सोमवार को सिंहपुर और रेलवे कॉलोनी धनपुरी के बीच खेला गया जिसमे सिंहपुर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 124 रन बनाएं जिसका लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे कॉलोनी धनपुरी ने निर्धारित ओवर में 104 रन ही बना पाई,सिंहपुर ने 20 रन से मैच में जीत हासिल की। मैच प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि यातायात प्रभारी अनूपपुर अमित विश्वकर्मा ने मैदान में खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडिय़ों का उत्साहवार्धन करते हुए कहा कि सब को मिलकर खेल को भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा खेल से ही आदमी आगे बढ़ता है हर किसी व्यक्ति को खेल भावना का परिचय देना चाहिए। कभी किसी को मायूस नहीं होना चाहिए, मैं भी बचपन में क्रिकेट का काफी अच्छा खिलाड़ी रहा हूं। अमलाई प्रीमियम लीग का क्वार्टर फाइनल मैच में सिंहपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 124 रन बनाएं जिसके जबाब में रेलवे कॉलोनी धनपुरी ने 12 ओवर में 104 रन बना कर पवेलियल बापस लौट गये। जिसे सिंहपुर ने 20 रन से जीत लिया। इस दौरान जिला क्रीड़ा अधिकारी आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर शेख खलील कुरैशी,वरिष्ठ खिलाड़ी अजय दहिया निजामुद्दीन अली, दीपक सिंह, रमाशंकर यादव, आदित्य रावत, विनय यादव, सुनील पाल, रवि पांडे, नीरज मिश्रा, अमित सिंह,लकी झारिया, अतुल केवट, सावन रजक, राजेश सेन, अंकुश सहित अन्य जन उपस्थि रहें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in