mahendra-singh-sisodia-is-encouraging-the-corona-victims
mahendra-singh-sisodia-is-encouraging-the-corona-victims 
मध्य-प्रदेश

कोरोना पीड़ितों की हौसला अफजाई कर रहे महेंद्र सिंह सिसौदिया

Raftaar Desk - P2

गुना, 17 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया कोरोना पीड़ित लोगों से फोन पर बात कर उनका आत्मविश्वास बढा रहे हैं। पंचायत मंत्री फोन लगाकर कहते है कि मैं हूँ ना, तुम्हारा संजू भैया। उनके ये दिल छूने वाले अपनत्व की भावना का अहसास कराते ये शब्द इन कोरोना से लड़ रहे मरीजों के लिए संजीवनी से कुछ कम नहीं। गुना जैसे छोटे शहर और उससे लगा हुआ बमौरी विधानसभा क्षेत्र जो पूरी तरह ग्रामीण इलाका है, कोरोना की इस नई लहर में अछूता नहीं रहा। छोटे से छोटे गांव भी इसके चपेट में आ गए है। निरक्षरता के चलते लोगों में जागरूकता भी कम है, जिसके कारण होम आइसोलेशन या क्वारंटाइन में रह रहे मरीजों में अवसाद भी बढ़ रहा है, जो इस बीमारी के लिए जहर के समान है। पंचायत मंत्री के इस नवाचार से म्याना कस्बे के रोहित हों , कालोनी कस्बे की भूमिका पवार हो या चोधरन कॉलोनी के दीपक हों सभी को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने वाला क्षण प्रतीत होता है। उल्लेखनीय है कि कल जिला प्रशासन के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर हुई बैठक में भी गुना व राजगढ़ जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री कोरोना के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर देर रात कॉल कर बिस्तरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी मांगी थी, जो उन्हें तुरंत मिल गई थी, जिसके चलते उक्त टेलीफोन ऑपरेटर की मंत्री ने पूरे प्रशासन के सामने पीठ थपथपाई। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक/चंद्र