looking-at-ncc-nss-it-seems-that-india39s-future-is-bright-shivraj
looking-at-ncc-nss-it-seems-that-india39s-future-is-bright-shivraj 
मध्य-प्रदेश

एनसीसी-एनएसएस को देखकर लगता है कि भारत का भविष्य उज्जवल है: शिवराज

Raftaar Desk - P2

मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले कैडेट्स को किया पुरस्कृत भोपाल, 04 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को अपने निवासी पर नई दिल्ली में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनिधित्व करने वाले मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के एनसीसी केडेट्स को पारितोषिक वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए कहा कि आपको देखकर एक भरोसा और विश्वास जगता है कि भारत का भविष्य उज्जवल है। ये आपकी मेहनत, कर्तव्यनिष्ठा और लक्ष्य के प्रति समर्पण का परिणाम है। इस मौके पर शालेय शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार इंदरसिंह परमार भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रतिनिधित्व करने वाले प्रदेश के एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कृत कर अपने विचार साझा किया। उन्होंने कहा कि चाहे एनसीसी हो, चाहे एनएसएस, आपको देखकर एक भरोसा और विश्वास जागता है कि भारत का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है। यह आपका अनुशासन और संस्कार ही है, जिससे देशभक्त, चरित्रवान, कर्तव्यनिष्ठ नौजवान तैयार होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने लिये तो कीट-पतंगे, पशु-पक्षी भी जीते हैं, लेकिन वास्तव में जीता वही है, जो देश के लिए जीता है। एनसीसी ने केवल यह कहा नहीं है, बल्कि करके दिखाया है। कोरोना की चुनौती में जान जोखिम में डालकर आपने लोगों की सहायता और सेवा की। मुझे यह कहते हुए कि गर्व है कि कोविड19 से उत्पन्न चुनौती के समय एनसीसी को जो काम सौंपा गया, उसे आपने अद्भुत तरीके से पूरा किया। मैं उसके लिए आप सभी संबंधित अधिकारियों और एनसीसी के बच्चों का हृदय से अभिनंदन करता हूं। समाज और राष्ट्र पर जब-जब संकट आया, एनसीसी पूरी ताकत के साथ उस चुनौती से लडऩे के लिए तत्पर रहा। बच्चों में देशभक्ति, चरित्र और अनुशासन लाना है, तो हमें स्कूलों में एनसीसी का विस्तार करना ही होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर एक बच्चा अनंत संभावनाओं से भरा हुआ है। बात केवल एक ही है कि कौन उस संभावना का कितना दोहन करके उसे प्रकट कर पाता है। मेरे बच्चों, जीवन में बड़ा लक्ष्य रखो, उसे प्राप्त करने के लिए रोडमैप बनाओ और उसे प्राप्त करने में जुट जाओ। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in