lockdown-extended-in-12-cities-of-mp-in-view-of-increasing-cases-of-corona-infection
lockdown-extended-in-12-cities-of-mp-in-view-of-increasing-cases-of-corona-infection 
मध्य-प्रदेश

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मप्र के 12 शहरों में बढ़ाया गया लॉकडाउन

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 10 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना को देखते हुए सभी शहरों में सोमवार सुबह 6 बजे तक का लॉकडाउन जारी है, लेकिन सरकार ने स्थिति बिगड़ते देख 12 शहरों में लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ा दी है। इंदौर और उज्जैन में अब 19 अप्रैल तक और जबलपुर में 22 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जिलों के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर और उज्जैन जिले के सभी शहरों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे बजे लॉकडाउन रहेगा। बड़वानी, राजगढ़, विदिशा, बालाघाट, नरसिंहपुर और सिवनी जिलों में शहरी इलाकों के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी 19 अप्रैल तक पाबंदियां रहेंगी। जबलपुर शहर में लॉकडाउन 22 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय