lock-of-the-ashram-on-the-intervention-of-the-commission
lock-of-the-ashram-on-the-intervention-of-the-commission 
मध्य-प्रदेश

आयोग के हस्तक्षेप पर खुला आश्रम का ताला

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 03 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के हस्तक्षेप पर सतना जिले के एक आवेदक के आश्रम का ताला खुलवाकर आश्रम का आधिपत्य आवेदक को दिला दिया गया है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार लसगरी आश्रम, मैथली गली, जानकीकुण्ड, चित्रकूट, तहसील मझगवां, जिला सतना निवासी आवेदक महंत शालिकरामदास ने आयोग को एक आवेदन दिया था। आवेदन में उन्होंने जयश्री पत्नी महेश प्रसाद पाण्डेय व अन्य एवं आरबी त्रिपाठी, थाना नयागांव छीबो, जनपद चित्रकूट, उत्तरप्रदेश के विरूद्ध गाली-गलौज कर उसके आश्रम में कब्जा करने का आरोप लगाया था। आयोग ने इस शिकायती आवेदन पर प्रकरण दर्ज करते हुये (क्र. 8302/सतना/2020) पुलिस अधीक्षक, सतना से प्रतिवेदन मांगा। पुलिस अधीक्षक, सतना ने प्रतिवेदन दिया है कि नयागांव पुलिस द्वारा आवेदक के आश्रम का ताला खुलवाकर आधिपत्य आवेदक को दिला दिया गया है। आवेदक को अब कोई परेशानी नहीं है। आवेदक अपनी शिकायत पर अब कोई कार्यवाही नहीं चाहता है। आवेदक की समस्या का निराकरण हो जाने से अब आयोग में यह प्रकरण समाप्त कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे