liquor-was-being-made-after-the-ban-in-corona-curfew-excise-department-took-action
liquor-was-being-made-after-the-ban-in-corona-curfew-excise-department-took-action 
मध्य-प्रदेश

कोरोना कर्फ्यू में प्रतिबंध के बाद बन रही थी शराब, आबकारी विभाग ने की कार्यवाही

Raftaar Desk - P2

दतिया, 22 अप्रैल (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान शराब माफिया बेहद सक्रिय है। इस समय जिले में सभी शराब के गोदाम और दुकानें बंद हैं। कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी सुश्री निधि जैन के मार्गदर्शन में चलाए गए अभियान में गुरुवार को बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम बरगांय कंजर डेरे से 78 बल्क लीटर, हाथ भट्टी मदिरा एवं 20000 किलोग्राम लहान बरामद कर मौके पर नष्ट किया एवं मदिरा जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किये। जब्त की गई कुल शराब एवं सामग्री की कुल कीमत 10,11,700/- रुपए है। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक टीआर वर्मा, व्रत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिरुद्ध खानवलकर, शारदा प्रसाद तिवारी, अवधेश भदोरिया, विकास पाठक, अशोक शर्मा, संजय शर्मा, प्रताप जाटव, लक्ष्मीनारायण माझी, अजय गौतम, जानकी कुशवाहा, अनिल यादव, आदि मौजूद रहे। कार्रवाई के दौरान कोविड-गाइडलाइन के पालन में सभी ने ग्लब्स, मास्क, का उपयोग किया। हिन्दुस्तान समाचार/ संतोष तिवारी