वाईल्ड लाइफः भोपाल एसटीएसएफ टीम ने जिले में दी दबिश
वाईल्ड लाइफः भोपाल एसटीएसएफ टीम ने जिले में दी दबिश  
मध्य-प्रदेश

वाईल्ड लाइफः भोपाल एसटीएसएफ टीम ने जिले में दी दबिश

Raftaar Desk - P2

सिवनी, 17 जुलाई(हि.स.)। जिले में शुक्रवार दोपहर वन विभाग के एसटीएसएफ की टीम ने दबिश देकर वाईल्ड लाइफ से संबंधित एक प्रकरण में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार भोपाल स्तरीय टीम गुरुवार को सिवनी से लगे जिलों में गई थी, जहां पर उन्होंने वाईल्ड लाइफ से संबंधित प्रकरण में आरोपितों को पकडा था। आरोपितों ने सिवनी जिले से जुडे तार होने के कारण एक व्यक्ति का नाम बताया, जिसे शुक्रवार दोपहर को बारापत्थर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार/रवि-hindusthansamachar.in