Less is coming out of ration packet for distributing children in schools
Less is coming out of ration packet for distributing children in schools 
मध्य-प्रदेश

स्कूलों में बच्चों को बंटने आए राशन के पैकेट में सामान निकल रहा कम

Raftaar Desk - P2

शिवपुरी, 14 जनवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले में इस समय सरकारी स्कूलों में पढ़ने आने वाले छात्रों के लिए राशन के पैकेट बंटने के लिए आए हुए हैं। भोपाल से ही यह पैकेट मुख्यालय पर आए हुए हैं जो स्कूलों में संबंधित छात्रों को शिक्षकों को वितरित होना है। मध्यान्ह भोजन की जगह पर यह सूखा राशन छात्रों को दिया जाना है। इसी क्रम में यह राशन के पैकेट बीआरसी कार्यालय से स्कूल के शिक्षकों को दिए जा रहे हैं। लेकिन इन पैकेट में राशन की कम सामग्री निकल रही है। टोंका प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि जब वह बीआरसी कार्यालय में राशन के पैकेट लेने आए तो यहां पर एक पैकैट कम निकाला इस पर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराई लेकिन उनकी बात किसी अधिकारी ने नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि कम राशन निकलने पर अपनी बात बीआरसी अंगद सिंह से भी कही लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की। पंचनामा पर वितरण करने वाले कर्मचारियों ने साइन नहीं किए। राशन की कम सामग्री निकलने से शिक्षक परेशानी में आ गए हैं। उनका कहना है कि जब उनके स्कूल में एक छात्र को सामान मिलेगा और दूसरे को नहीं तो इस पर विवाद होगा। वहीं दूसरी ओर बीआरसी ने अंगद सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उनके सामान कोई ऐसी शिकायत नहीं आई है कि राशन के पैकेट कम निकल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब ऐसी शिकायत आएगी तो देखी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता-hindusthansamachar.in