leopard-enters-the-area-in-search-of-food-two-farmers-injured-in-attack
leopard-enters-the-area-in-search-of-food-two-farmers-injured-in-attack 
मध्य-प्रदेश

भोजन की तलाश में रहवासी क्षेत्र में घुसा तेंदुआ, हमले से दो किसान घायल

Raftaar Desk - P2

मंदसौर, 31 मार्च (हिस)। मंदसौर के समीपी गांव रिंछा में बुधवार को घुसे एक तेंदुए ने खेत पर जा रहे दो किसानों पर हमला कर दिया। घायल दोनों किसानों प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। सूचना के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी व वनविभाग का अमला गांव पहुंचा, खेत में हरीघास के बीच छुपे तेंदुए को पकड़ने के लिए खेत के बाहर पिंजरा भी लगाया, उसकी हलचल पर कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा है। शाम को तेंदुआ खेत से निकलकर भी भाग गया, वनविभाग टीम मूकदर्शक बनी रही। बाद में ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद उस पर लट्ठ से हमला कर पकड़ लिया व वन विभाग के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार सुबह 6.30 बजे प्याज के खेत पर निगरानी के लिए गए गांव रिंछा के किसान बलवंतसिंह सोनीगरा पर खेत में बैठे तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद 7.30 बजे एक अन्य किसान दशरथसिंह सोनीगरा पर भी तेंदुए ने हमला किया। दोनों किसानों के पीठ, हाथ, पैर आदि जगह घाव हो गए, दोनों को नारायणगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मंदसौर रेफर कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि धर्मेन्द्र धनगर की सूचना पर नारायणगढ़ पुलिस व प्रशासनिक अमला गांव पहंुचा। बाद में वनविभाग टीम भी पहुंची। कुछ देर बाद दोपहर 1 बजे करीब उज्जैन से 20 सदस्यीय टीम भी तेंदूए के रेस्क्यू के लिए गांव पहंुच गई। पकड़ने के लिए एक पिंजरा भी लगाया, जिसमें बकरे को रखा गया। हमला करने के बाद तेंदुआ यशवंतसिंह सोनीगरा के खेत में हरीघास के बीच छुप गया, काफी मशक्कत के बाद भी वह बाहर नही आया। देर शाम तक रेस्क्यू दल तेंदुए को बाहर निकालने के लिए जतन करता रहा। खेत के पास जाल भी बिछाया। लेकिन वह बाहर नही आया। खेत से निकलकर भागा तेदुआ- शाम चार बजे करीब वह खेत में से निकलकर भाग गया, जिसे पकड़ने की कौशिश की गई, लेकिन वह गांव की ओर भाग निकला। ग्रामीणों ने बताया कि वनविभाग की टीम के सामने तेंदुआ खेत से निकलकर भाग गया, लेकिन तैनात वनकर्मी ट्रैंकुलाइजर गन नही चला पाया। वन विभाग टीम को वापस जाने की कहा, ग्रामीणों ने पकड़ा- तेंदुए के भागने के बाद ग्रामीणजन आक्रोशित हो गए व पकड़ने आई टीम को खरी-खरी सुनाते हुए वापस जाने की कहा। करीब सवा चार बजे भागकर इन्द्रदेव पाटीदार के खेत में छुपे तेंदुए को ग्रामीणें ने खोजकर बाहर निकाला व लट्ठ से हमला कर पकड़ लिया, जिसे वनविभाग टीम को सुपुर्द कर दिया। टीम तेंदुए को उपचार के लिए ले गई। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया