leopard-appearance-in-nfl-campus-caused-chaos
leopard-appearance-in-nfl-campus-caused-chaos 
मध्य-प्रदेश

एनएफएल परिसर में तेंदुआ दिखने से मचा हड़कंप

Raftaar Desk - P2

03/04/2021 तीन घंटों तक चली सर्चिंग, नहीं मिला तेंदुआ गुना 0 3 अप्रैल (हि.स.) । एनएफएल में बीती रात कंपनी के ड्राइवर को तेंदुआ दिखने की सूचना के बाद हडकंप मच गया। एनएफएल प्रबंधन ने इसकी सूचना राघौगढ़ वन विभाग को दी। शनिवार सुबह करीब 3 घंटों तक की गई सर्चिंग के बाद भी तेंदुआ वनकर्मियों के हत्थे नहीं चढ़ा। तेंदुआ दिखने की सूचना के बाद शनिवार की सुबह 6 बजे वन विभाग की टीम और सीआइएसएफ के जवानों ने एनएफएल परिसर के 150 हेक्टेयर क्षेत्र में तेंदुआ की तीन घंटे तक खोज की, लेकिन वह नहीं दिखा। अब वन विभाग की टीम तेंदुए की निगरानी कर्मचारियों से करा रही है।वन विभाग के रेंजर केसी अहीर का कहना है कि एनएफएल से उनके पास फोन आया था कि फैक्ट्री के जंगल क्षेत्र में तेंदुआ दिखा है। उसके बाद टीम शनिवार की सुबह फैक्ट्री परिसर के 150 हैक्टेयर के जंगल में तेंदुआ को खोजने के लिए रेसक्यू चलाया, लेकिन उसके बाद भी जगंली जानवर नहीं मिला। अफसरों का कहना है कि तेंदुआ फैक्ट्री परिसर से बाहर चला गया होगा, लेकिन एहतिहायत के तौर पर निगरानी के लिए 6 वनकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि, एनएफएल का यह क्षेत्र प्रतिबंधित है, लेकिन इस क्षेत्र में तेंदुआ कैसे घुसा, इसको लेकर भी पड़ताल की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक