law-and-order-situation-in-madhya-pradesh-on-ventilator-where-is-the-state39s-home-minister--bhupendra-gupta
law-and-order-situation-in-madhya-pradesh-on-ventilator-where-is-the-state39s-home-minister--bhupendra-gupta 
मध्य-प्रदेश

मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति वेंटिलेटर पर, कहां हैं प्रदेश के गृहमंत्रीजी? : भूपेन्द्र गुप्ता

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 6 फरवरी ( हि.स.)| मध्यप्रदेश में लगातार माफिया की मजबूती यह बता रही है कि माफिया से लड़ाई लड़ने का सरकारी दावा खोखली नारेबाजी है। क्या सरकार के अंदर बैठे दलालों ने माफिया से हाथ मिला रखे हैं? इसकी पड़ताल नहीं होना चाहिये? मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने शनिवार को मीडिया को जारी अपने बयान में कहा कि ग्वालियर में खनन माफिया और पुलिस के बीच डेढ़ घंटे चली मुठभेड़ और शिकार माफिया द्वारा देवास में वनरक्षक की हत्या को मध्य प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए कलंक बताया है। उन्होंने कहा कि माफिया फिर से भाजपा के 15 साल के कुशासन के उसी दौर में वापस पहुंच गया है जिसमें एक आईपीएस अधिकारी माफिया का शिकार हुआ था और उसकी आइएएस पत्नी सरकार की सुरक्षा पर अविश्वास के चलते अपना राज्य कैडर परिवर्तित करवाने के लिए मजबूर हुई थी। गुप्ता ने कहा कि जब मध्य प्रदेश को पूर्णकालिक गृहमंत्री की आवश्यकता है तब वह बंगाल की ग्रह दशा ठीक करने और पूजा पाठ करने में लगे हैं। गुप्ता ने जानना चाहा है कि सरकार जिस माफिया को जमीन में 10 फुट नीचे गाड़ देने का दावा करती आई है वह मोदी सरकार के कथित 2000 रुपये के चिप वाले नोट की तरह टिनटिन करके कैसे वापस ऊपर आ गया है? क्या माफिया से मुठभेड़ करते पुलिस बल इसी तरह घायल होते और जान गंवाते रहेंगे? क्या सरकार को इस बात की पड़ताल नहीं करना चाहिए कि कहीं उनकी सरकार अंदर ऐसे दलाल तो नहीं हैं जो माफिया से दस्तानों में हाथ मिलाए हुए हों? उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पहले से ही मासूम बच्चियों के साथ हो रही निरंतर दरिंदगी की घटनाओं से चिंतित और सहमी हुई है वही अब माफिया के सिर उठाने से उसका चैन समाप्त हो रहा है ।कांग्रेस ने अपेक्षा की है कि मध्य प्रदेश में कम से कम एक पूर्णकालिक गृहमंत्री तो हो जो अपने गृह की ग्रह दशा ठीक करे बजाए दूसरे राज्यों के। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in