kovid-district-in-charge-minister-deora-discusses-with-mla-sisodia
kovid-district-in-charge-minister-deora-discusses-with-mla-sisodia 
मध्य-प्रदेश

कोविड जिला प्रभारी मंत्री देवड़ा ने की विधायक सिसौदिया से चर्चा

Raftaar Desk - P2

19/04/2021 मन्दसौर 19 अप्रैल (हिस)। प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यिक कर मंत्री तथा मंदसौर जिले के कोविड प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद लगातार आमजन की सुविधाओं एवं उपचार व्यवस्था की चिंताओं में जुटे हैं। मंत्री देवड़ा ने कोरोना संकट को लेकर सोमवार को विधायक यशपालसिंह सिसौदिया से दूरभाष पर विस्तृत चर्चा कर जानकारियां प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में मंदसौर जिला चिकित्सालय के प्रसूति तथा आकस्मिक दुर्घटना वार्ड को छोड़कर पूरा अस्पताल कोविड वार्ड में तब्दील कर दिया गया है। लगभग 100 पलंगों का एक अतिरिक्त निजी चिकित्सालय तैयार किया जा रहा है, जिसमें तीन चिकित्सालय की साझेदारी सुनिश्चित होगी। यह चिकित्सालय आयुष्मान कार्डधारी मरीजों को भी देखेंगे। अंबा पैलेस, यशराज पैलेस, गणेश वाटिका क्षेत्र को कोविड वार्ड बनाए जाने की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया