khargone-bigger-action-against-encroachment-bulldozer-on-17-shops-and-a-godown
khargone-bigger-action-against-encroachment-bulldozer-on-17-shops-and-a-godown 
मध्य-प्रदेश

खरगौन : अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, 17 दुकानों और एक गोडाउन पर चला बुलडोजर

Raftaar Desk - P2

खरगौन, 28 फरवरी (हि.स.) । प्रदेश में भू-माफियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान कार्यवाही के तहत शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही रविवार को की गई। कोतवाली में एएसपी डॉ. नीरज चौरसिया, एसडीएम सत्येंद्रसिंह, नपा सीएमओ प्रियंका पटेल व थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने इस कार्यवाही के मद्देनजर एक रूपरेखा तैयार की। जिसके बाद 12 कमर्शियल दुकानों सहित 5 आवसीय मकान सहदुकानों और एक बड़े स्क्रैप गोडाउन को बुलडोजर से जमींदोज किया गया। हालांकि इस संबंध में अतिक्रमण से जुड़े पक्षों को 27 जनवरी को ही नोटिस जारी कर दिए थे। एसडीएम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र में नजूल की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया था। इनको नोटिस देने के उपरांत तहसीलदार कोर्ट में विधिवत रूप से सुना भी गया और पक्ष रखने का अवसर दिया गया था। इसके पश्चात रविवार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस का भारी बल पूरे क्षेत्र में तैनात रहा। साथ ही नपा व राजस्व विभाग के अमले ने भी मुस्तैदी के साथ पूरी कार्यवाही को अंजाम दिया। इधर थाना प्रभारी वास्कले ने रविवार को ही कार्यवाही के लिए ड्रोन से वीडियों व फोटो ग्राफी कर संबंधित क्षेत्र की पूरी हरकतों पर नजरें भी रखें। 12 कमर्शियल, 5 आवासीय व 1 स्क्रैप गोडाउन को किया मुक्त इस बड़ी कार्यवाही में नजूल की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्यवाही में 12 कमर्शियल दुकानें सहित 5 आवसीय मकान सहदुकानें व 1 बड़े स्क्रैप गोडाउन को हटाया गया। एसडीएम सिंह ने बताया कि छोटी मोहन टॉकीज क्षेत्र के खसरा नंबर 713 से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। यहां इस खसरा नंबर-713 से 238 वर्गमीटर, 204-204 वर्गमीटर के 3 एवं 874 वर्गमीटर के भवन को ढ़हाया व तोड़ा गया। हटाए गए अतिक्रमण की बाजार मूल्य की लागत 4 करोड़ 46 लाख रुपये निर्धारित है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद