Khajuraho is ready to welcome the new year 2021
Khajuraho is ready to welcome the new year 2021 
मध्य-प्रदेश

नए वर्ष 2021 के स्‍वागत में खजुराहो तैयार

Raftaar Desk - P2

खजुराहो, 30 दिसम्बर (हि.स.)। विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो में नये वर्ष का जश्न मनाने को लेकर जमकर उत्साह रहता है, यहां हर साल नया वर्ष मनाने बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं जिनके सेलिब्रेशन को लेकर यहाँ के सितारा तथा बजट क्लास के होटल और रेस्टोरेंटों में एक सप्ताह पहले से तैयारी शुरू हो जाती है। यह क्रम कई वर्षों से चला आ रहा है। खजुराहो में नया वर्ष मनाने के लिए बड़ी संख्या में देशी पर्यटकों के साथ साथ विदेशों पर्यटक भी दो दिन पहले से ही आ जाते हैं जिनके लिए पर्यटन व्यवसाइ भी बड़े पैमाने इंतजाम करते हैं और पर्यटकों लुभाने के लिए तरह तरह के आयोजन किये जाते हैं। इस वर्ष भी यहां होटलों और रेस्तरां को आकर्षक तेज लाइटिंग रंग बिरंगी जगमगाहट से सराबोर के बीच डी.जे. डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्युड ड्रिंक्स, डांस कॉम्पटीशन, शानदार आतिशबाजी और अनेक तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब यहां पर्यटक देर रात तक जमकर धमाल मचाएंगे। नए वर्ष की 1 तारीख को खजुराहो का पर्यटन व्यवसाय भी बढ़ जाता है। खजुराहो में नए वर्ष के सेलिब्रेशन को लेकर 15 से 20 दिन पूर्व बुकिंग हो जाती है साथ ही सैलानी भी दो दिन पूर्व से यहां आ जाते हैं, परन्तु इस वर्ष कोविड 19 के कारण ये रंग फीका हो सकता है। कोरोना के कारण विदेशी पर्यटक तो आएंगे ही नहीं अलबत्ता देशी पर्यटक भी कम आने का अंदेशा नजर आ रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए होटलों तथा रेस्टोरेंटों में सेलिब्रेशन को लेकर उत्साह की कमी है। अभी तक किसी भी होटल अथवा रेस्टोरेंट द्वारा कोई भी पैकेज जारी नहीं किया गया है, हालांकि फिर भी खजुराहो में देशी पर्यटकों की भीड़ जुटने की संभावना बनी हुई है जिसको लेकर पर्यटन व्यवसाई आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां के सितारा होटलों में सीमित बुकिंग ही हुई है, जबकि बजट क्लास होटलों में अभी भी इंतजार है। यहां पर होटलों के अलावा स्थानीय निवासियों के मित्र रिश्तेदार और मेहमान भी बड़ी संख्या में आ जाते हैं। खजुराहो के आस-पास कई पर्यटन स्थल और पिकनिक स्पॉट हैं जिनमें नवनिर्मित कुटने डेम, पांडव फॉल, रनेह फॉल, बेनीगंज बांध, के घडिय़ाल सहित केन नदी के किनारों के मनोरम स्थल प्रमुखता से हैं। इन स्थलों पर भीड़ जुटने की संभावना प्रबल है। मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग का कुटने डेम स्थित कुटने आइलैंड इस वर्ष आकर्षण का केन्द्र रहेगा जिसकी ऑनलाइन बुकिंग फुल दिखाई दे रही है। यहां पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमडऩे की संभावना व्यक्त की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन अवस्थी /राजू-hindusthansamachar.in