khajuraho-dance-ceremony-concludes-today-manipuri-odissi-dance-and-bharatanatyam-will-be-performed
khajuraho-dance-ceremony-concludes-today-manipuri-odissi-dance-and-bharatanatyam-will-be-performed 
मध्य-प्रदेश

खजुराहो नृत्य समारोह का समापन आज, मणिपुरी-ओडिसी डांस और भरतनाट्यम की होंगी प्रस्तुतियां

Raftaar Desk - P2

छतरपुर, 26 फरवरी (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो स्थित मां जगदंबा और कंदरिया महादेव प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय 47वें नृत्य समारोह का समापन आज (शुक्रवार को) शाम को रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ होगा। इस दौरान प्रसिद्ध कलाकारों मणिपुरी, ओडिसी डांस तथा भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी जाएगी। जनसम्पर्क उप संचालक सुनील सिलावट ने बताया कि गत 20 फरवरी से आयोजित नृत्य के मनमोहक एवं आत्मीय समारोह को न सिर्फ प्रदेशवासियों, अपितु सीमावर्ती उत्तर प्रदेश सहित दिल्ली, कोलकाता, उड़ीसा और राजस्थान से आए कला प्रेमियों द्वारा निहारा गया और आयोजन की अंतरमन से प्रशंसा भी की गई। यहां आए पर्यटन प्रेमियों ने बताया कि जो उन्होंने नहीं सोचा था, वह यहां देखने को मिला। नृत्य समारोह में प्रस्तुतियों को निहारकर वह गदगद हुए हैं और तहे दिल से इस आयोजन के लिए मध्य प्रदेश सरकार तथा उपस्थित कलाकारों के प्रति आभार प्रकट करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश