katni-freight-train-in-the-yard-rolled-automatically-derailed-6-coaches
katni-freight-train-in-the-yard-rolled-automatically-derailed-6-coaches 
मध्य-प्रदेश

कटनी: यार्ड में खड़ी मालगाड़ी अपने-आप लुढ़की, पटरी से उतरे 6 डिब्बे

Raftaar Desk - P2

कटनी, 03 फरवरी (हि.स.)। न्यू कटनी जंक्शन के यार्ड में खड़ी एक मालगाड़ी बुधवार दोपहर में अचानक पीछे की तरफ लुढ़क गई। इस घटना में ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं, रेलवे ट्रेक, सिग्नल और बिजली खंभे के क्षतिग्रस्त हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर में न्यू कटनी जंक्शन के रिसीविंग यार्ड में लाइन नंबर 12 में बीएपीटीएन ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन अपने आप पीछे की तरफ चलने लगी थी। कुछ ही दूर बाद मालगाड़ी पटरी से उतर गई और ट्रैक के साथ ही सिग्नल और खंभों को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना कैसे हुई, इस संबंध में रेलवे अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई कर्मचारी मालगाड़ी की चपेट में नहीं आया। ट्रेन 2 फरवरी को बिलासपुर की ओर से यार्ड में आई थी, जिसके बाद उसे लाइन नंबर 12 पर खड़ा कर दिया गया था। इस दुर्घटना में नई कटनी जंक्शन से बिलासपुर की ओर जाने और वहां से आने वाला रेल आवागमन प्रभावित हो गया है। इससे हजारों यात्री प्रभावित होंगे। रेलवे अधिकारियों को कहना है कि जल्द ही सुधार कार्य कर ट्रैक शुरू किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in