kamal-nath-wishes-on-holi-festival-said--celebrated-festivals-following-the-corona-guideline
kamal-nath-wishes-on-holi-festival-said--celebrated-festivals-following-the-corona-guideline 
मध्य-प्रदेश

कमलनाथ ने होली पर्व पर दी शुभकामनाएं, कहा- कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाए त्यौहार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दी है। अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि होली का यह पावन पर्व हम सभी के जीवन को खुशियों से रंग दे, हम सभी मिल जुलकर, प्रेम-स्नेह-भाई चारे व पूर्ण हर्षोल्लास के साथ प्रति वर्ष होली का यह पर्व मनाते हैं। रंगों का यह त्यौहार हमें आपसी वैमनस्य, गिले-शिकवे भूलकर प्रेम-आत्मीयता का संदेश देता है। कमलनाथ ने आगे कहा कि इस वर्ष होली के इस पावन पर्व के अवसर पर हम कोरोना महामारी के भीषण संकट काल से गुजर रहे हैं, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर प्रारंभ हो चुकी है। प्रदेश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं, इसलिए आज आवश्यकता है कि हम सभी अपने घरों में ही रह कर, अपनों के बीच इस पर्व को मनाये। इन परिस्थितियों में हमें जागरूक रहकर अपने उत्साह व उमंग पर नियंत्रण रखना होगा। कमलनाथ ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि कोरना की गाइडलाइन व नियमों का पालन करते हुए हम सभी इस पर्व को मनाये क्योंकि सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है। मैं एक बार फिर सभी प्रदेशवासियों को रंगो के इस त्यौहार होली की शुभकामनाएं देता हूँ और ईश्वर से सभी के स्वस्थ रहने की कामना करता हूँ, साथ ही उम्मीद करता हूँ कि जल्द ही इस महामारी से हम सभी को मुक्ति मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय