kamal-nath-targets-shivraj-government
kamal-nath-targets-shivraj-government 
मध्य-प्रदेश

कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 16 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर हमला किया है। मध्य प्रदेश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार और संक्रमितों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पाने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार को दोषी ठहराया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है- प्रदेश में कोई एक ऐसा अस्पताल बताएं, जहां ऑक्सीजन, इंजेक्शन और इलाज का पूरा प्रबंध हो? कमलनाथ ने कहा कि भोपाल, इंदौर, सागर, उज्जैन, खरगोन के बाद अब खंडवा व जबलपुर में ऑक्सीजन की कमी से मौतें होने की दुखद खबर सामने आयी है। प्रदेशभर में अस्पतालों के बाहर मरीज खुद ऑक्सीजन की व्यवस्था कर, मुंह पर ऑक्सीजन लगाये अस्पतालों में बेड के लिये घंटो इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में अपनी जान गंवा रहे हैं, ऐसी तस्वीरें रोज सामने आ रही हैं। उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर को लेकर अभी भी मरीज और उनके परिजन दर- दर भटक रहे हैं। शासन की सारी व्यवस्थाएं फेल हो चुकी हैं। अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। मौतों का आंकड़ा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, मुक्तिधामों-कब्रस्तानों से भयावह तस्वीरें सामने आ रही है ? कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े शहरों की यह स्थिति है तो छोटे शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों का तो भगवान ही मालिक है? फिर भी शिवराज रोज ऑक्सीजन की आपूर्ति, बेड की उपलब्धता, इंजेक्शन को लेकर जनता को झूठे आंकडे़े परोस रहे हैं। उन्होंने सवाल पूछा कि आखिर कब शिवराज सरकार अपनी नाकामी और इस भयावह सच्चाई को स्वीकार करेगी और जनता की इन परेशानियों को दूर कर उन्हें राहत देगी ? हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय