kamal-nath-targeted-the-state-government-said---mafiaraj-came-back-in-mp
kamal-nath-targeted-the-state-government-said---mafiaraj-came-back-in-mp 
मध्य-प्रदेश

कमलनाथ ने साधा राज्य सरकार पर निशाना, कहा-मप्र में वापस आया माफियाराज

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 15 फरवरी (हि.स.)। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गत दिवस जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत के मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में माफिया राज वापस आ रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि उज्जैन में जहरीली शराब से 14 की एवं मुरैना में 25 की मृत्यु के बाद अब छतरपुर में शराब से 4 लोगों की दुखद मौत हो गई। शिवराज जी, ये शराब माफिया कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे? आखिर ये माफिया कब गड़ेंगे, कब टगेंगे, कब लटकेंगे, आपका बदला हुआ मूड कब इन माफियाओं को दिखेगा? उन्होंने अगले ट्वीट में कहा है कि रेत माफिया, भू माफिया, वन माफिया, शराब माफिया सब तरह के माफिया आपकी सरकार आते ही वापस बेखौफ, रोज सरकार को खुली चुनौती दे रहे हैं। आपके सारे दावे जुमले साबित हो रहे हैं। हमने 15 माह में ही प्रदेश को माफियामुक्त व भयमुक्त बनाने की दिशा में ठोस काम किया था लेकिन आपकी सरकार में प्रदेश वापस माफिया युक्त बनता जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद-hindusthansamachar.in