kamal-nath-expressed-concern-over-the-incidents-of-arson-said---the-government-should-make-up-for-the-loss
kamal-nath-expressed-concern-over-the-incidents-of-arson-said---the-government-should-make-up-for-the-loss 
मध्य-प्रदेश

कमलनाथ ने आगजनी की घटनाओं पर जताई चिंता, कहा-नुकसान की भरपाई करे सरकार

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 01 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के विभिन्न जिलों में खड़ी फसलों में हुई आगजनी की घटनाओं पर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथन ने चिंता जताई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से प्रभावित किसानों को नुकसान की भरपाई कर उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आगजनी से बड़ी संख्या में खड़ी फसलों को नुकसान की खबरें सामने आई है। इस कोरोना महामारी में किसान पहले से ही बेहद परेशान हैं, संकट के दौर से गुजर रहा है, ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश से पहले ही उसकी फसलें खराब हो चुकी है, उसका भी उसे अभी तक मुआवजा नहीं मिला है और ऐसे में आगजनी की इन घटनाओं से किसान भाइयों का भारी नुकसान हुआ है। कमलनाथ ने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि आगजऩी की इन घटनाओं पर तत्काल सर्वे करवाकर, पीडि़त किसान परिवारों के नुकसान की भरपाई कर उन्हें मुआवजा प्रदान किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय