kamal-nath-demands-relief-from-government-on-petrol-and-diesel-warns-of-statewide-agitation
kamal-nath-demands-relief-from-government-on-petrol-and-diesel-warns-of-statewide-agitation 
मध्य-प्रदेश

कमलनाथ ने की सरकार से पेट्रोल-डीजल पर राहत की मांग, प्रदेशव्यापी आंदोलन की दी चेतावनी

Raftaar Desk - P2

भोपाल, 14 फरवरी (हि.स.)। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ी पेट्रोल डीजल की कीमतों पर लगने वाले करों में सरकार से राहत देने की मांग की है। ऐसा नहीं करने पर उन्होंने सरकार को प्रदेशव्यापी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। कमलनाथ ने रविवार को एक के बाद एक लगातार कई ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें आसमान छूती जा रही है, वह उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। जनता निरंतर राहत की मांग कर रही है लेकिन केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार करो में कोई कमी नहीं कर जनता को राहत प्रदान नहीं कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष में भाजपा के लोग पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोधस्वरुप खूब साइकिल चलाते थे, बेल गाड़ी यात्रा निकालते थे, बड़े-बड़े धरने देते थे, खूब भाषण देते थे, आज अनकी साइकिलें गायब है, विरोध प्रदर्शन ग़ायब है? मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने घोषणा की थी कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सप्ताह में एक दिन वो और उनके मंत्री, साइकिल से मंत्रालय जाएँगे लेकिन आज पता नहीं उन सभी की साइकिल कहां पंचर पड़ी है? कमलनाथ ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि सरकार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले भारी भरकम करो में कमी कर जनता को तत्काल राहत प्रदान करें अन्यथा कांग्रेस इसके लिये प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। भाजपा सत्ता में आते ही भले जनता को भूल जाये लेकिन हम जनता के साथ खड़े हैं, खड़े रहेंगे और जनता की हर लड़ाई को सडक़ों से लेकर सदन तक लड़ेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in