जबलपुर में मुख्य न्यायाधीश ने किया मीडिएशन सेंटर का ई-उद्घाटन
जबलपुर में मुख्य न्यायाधीश ने किया मीडिएशन सेंटर का ई-उद्घाटन 
मध्य-प्रदेश

जबलपुर में मुख्य न्यायाधीश ने किया मीडिएशन सेंटर का ई-उद्घाटन

Raftaar Desk - P2

जबलपुर, 04 जुलाई (हि.स.)। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति एके मित्तल ने शनिवार को एक कोर्ट काम्पलेक्स सहित 8 मीडिएशन सेंटर का ई-उद्घाटन किया गया। इस मौके पर कार्यपालक अध्यक्ष न्यायमूर्ति संजय यादव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अन्य न्यायमूर्तिगण उपस्थित थे। ई-उद्घाटन में कोर्ट काम्पलेक्स नसरूल्लागंज के अतिरिक्त जिला देवास की 2 जिला धार की 3 एवं जिला मंडलेश्वर की 3 तहसील विधिक सेवा समितियां शामिल हैं। इस लघु लेकिन महत्वपूर्ण कदम से समाज में सामंजस्य एवं सौहाद्र्रपूर्ण से मामलों के निपटारों का मार्ग प्रशस्त होगा। मध्यस्थता नि:शुल्क प्रक्रिया है, जिसमें किसी पक्ष की हार नहीं होती है और मध्यस्थता समाधान से जो सुलह अनुबंध पक्षकारों के मध्य पक्षकारों द्वारा रचित होता है उसे अंतिमता प्राप्त होती है। तहसील स्तर पर मध्यस्थता केन्द्रों के लोकार्पण व उद्घाटन से प्रदेश के दूरस्थ स्थानों तक प्रकरणों का निराकरण मध्यस्थता के माध्यम से संभव होगा, जिससे समय व संसाधन की बचत व विवादों की कमी के साथ-साथ समाज में सौहाद्र्रपूर्ण सामंजस्य का वातावरण निर्मित होगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय से लगे पुराने जिला न्यायालय भवन में इंटरनेशनल एंड डोमेस्टिक आर्बिटेशन सेंटर के अनावरण के साथ-साथ मीडिएशन कार्यवाही के लिए मुख्यत: 2 कक्ष प्रदान किये गये हैं। जिसका अनावरण भी मुख्य न्यायाधिपति मित्तल द्वारा किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ददन सिंह/राजू-hindusthansamachar.in