जीतू पटवारी का बड़ा बयान, शिवराज को बताया कमजोर सीएम, सिंधिया पर साधा निशाना
जीतू पटवारी का बड़ा बयान, शिवराज को बताया कमजोर सीएम, सिंधिया पर साधा निशाना 
मध्य-प्रदेश

जीतू पटवारी का बड़ा बयान, शिवराज को बताया कमजोर सीएम, सिंधिया पर साधा निशाना

Raftaar Desk - P2

भोपाल 10 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मंत्री और राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। उन्होंने शिवराज को कमजोर मुख्यमंत्री बताते हुए मंत्रिमंडल विस्तार और विभागों के आबंटन को लेकर सवाल खड़े किए है। साथ ही उन्होंने सिंधिया की तुलना विभीषण से की है। जीतू पटवारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कमज़ोर सीएम है। उन्होंने कहा है कि 100 दिन तक वे मंत्रिमंडल का गठन नहीं कर पाए और अब 10 दिन तक विभागों का बंटवारा नही कर सके हैं। जीतू पटवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि दो बिल्लियों की आपस की लड़ाई के चलते मप्र गर्त में जा रहा है। मप्र का एक कमजोर मुख्यमंत्री कैसा हो, चार बार का सीएम जो खुद को स्वयं भू टाइगर कहता है। लेकिन मलाईदार विभाग के चलते अब तक विभाग का बंटवारा नहीं हो पाया है। पटवारी ने सीएम शिवराज को चुनौती देते हुए कहा कि मैं मुख्यमंत्री शिवराज को चुनौती देता हूं कि जब जहां मुख्यमंत्री समय दे मैं वहां आऊँगा और उनसे किसान कर्जमाफी पर बात करने के लिए तैयार हूं। मैं मानता हूं यह उस किसान के साथ अन्याय है, जब हम किसान कर्जमाफी की बात करता हूं तो उनका मन्त्री इस योजना को पाप बताता है। सिंधिया को बताया विभीषण जीतू पटवारी ने सिंधिया की तुलना विभीषण से करते हुए कहा कि मिस्टर विभीषण ने कहा था कि मैं जनता के लिए सडक़ों पर आऊँगा। अब क्यों मिस्टर विभीषण उनको भूल गए, हमने तो अतिथि विद्वानों के लिए काम किया था। उनका आमंत्रण पत्र देना बाकी रह गया था, लेकिन चार महीने में ये सरकार आमंत्रण पत्र नहीं दे पाई। ये सरकार अधिकारियों के कहने पर चल रही है। विकास दुबे एनकाउंटर पर उठाए सवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विकास दुबे एनकाउंटर पर सवाल खड़े करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मप्र अपराधियों की शरण स्थली बन चुका है। एक निजी एंजेंसी के गॉर्ड ने विकास को पकड़ा था। अगर वह जिंदा होता तो कई लोगों की कुर्सी चली जाती इसलिए ये एनकाउंटर किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in