jalavardhan-yojana-flopped-due-to-administrative-apathy
jalavardhan-yojana-flopped-due-to-administrative-apathy 
मध्य-प्रदेश

प्रशासनिक उदासीनता से करोड़ों की जलावर्धन योजना फ्लॉप

Raftaar Desk - P2

गुना, 07 फरवरी (हि.स.) । सरकार ने मृगवास क्षेत्र के प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने करोड़ों रुपए की लागत से जलावर्धन योजना शुरू की थी। जिसके तहत गांव गांव में प्रत्येक घर को कनेक्शन देने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी और प्रत्येक घर मे कनेक्शन भी किए गए है। लेकिन ठेकेदार सहित प्रशासन और क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के कारण यह योजना फ्लॉप हो रहीं है। इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। पानी के लिए ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गांव के कई मोहल्लों मे पानी नहीं पहुंच पा रहा है। यह परेशानी आगामी दिनों में और भी ज्यादा गंभीर हो सकती है। इसके बाबजूद समस्या निराकरण की और किसी का ध्यान नहीं है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर वह भाजपा नेता पूर्व विधायक ममता मीना से भी मिले। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या निराकरण के लिए कहा। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है। ग्रामवासियों की मांग है कि गर्मी का मौसम नजदीक है, समस्या गंभीर है इसे समय रहते नही निबटाया गया तो पानी की त्राहि त्राहि मच जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक-hindusthansamachar.in