Jabalpur-Nizamuddin Mahakoshal Express closed during Kovid period will run again from January 21
Jabalpur-Nizamuddin Mahakoshal Express closed during Kovid period will run again from January 21 
मध्य-प्रदेश

कोविड काल में बंद जबलपुर-निजामुद्दीन महाकोशल एक्स्प्रेस 21 जनवरी से फिर चलेगी

Raftaar Desk - P2

जबलपुर,18,जनवरी (हि.स.)| कोविड-19 के कारण गत मार्च 2020 से बंद महाकौशल एक्सप्रेस को रेल प्रशासन ने 10 माह बाद आगामी 21 जनवरी से फिर चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने से जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन (दिल्ली) के लिए एक और ट्रेन की सुविधा जबलपुर वासियों को मिल सकेगी। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा गाड़ी संख्या 02195/02196 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल स्पेशल ट्रेन को 21 जनवरी से अगले आदेश तक प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया है। यह गाड़ी जबलपुर से 18:10 बजे चलेगी और अगले दिन प्रात: 11:10 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी वहीं वापसी में निजामुद्दीन से सायं 14:33 चलेगी और अगले दिन प्रात; 07:55 बजे जबलपुर पहुंचेगी वहीं यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित होगी |इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 09 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे | हिन्दुस्थान समाचार /ददन-hindusthansamachar.in