jabalpur-bjp-workers-complain-to-the-home-minister-saying---no-minister-from-jabalpur
jabalpur-bjp-workers-complain-to-the-home-minister-saying---no-minister-from-jabalpur 
मध्य-प्रदेश

जबलपुर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से की शिकायत, कहा-जबलपुर से कोई मंत्री नहीं

Raftaar Desk - P2

जबलपुर, 27 जनवरी (हि.स.)। शिवराज सरकार में जबलपुर से कोई मंत्री शामिल नहीं किए जाने का कार्यकर्ताओं का दर्द बुधवार सुबह उस समय उभरा, जब गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जबलपुर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उन्हीं के सामने अपनी यह शिकायत रख दी। गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने इसे संगठन और सरकार का मुद्दा बताते हुए कार्यकर्ताओं को समझाने का प्रयास किया। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार सुबह जबलपुर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। नए मंडल अध्यक्षों से संगठन ने परिचय करवाया। गृहमंत्री ने इस दौरान कार्यकर्ताओं की समस्याओं को जानने का प्रयास किया। एक कार्यकर्ता ने उनसे कहा कि जबलपुर महानगर है लेकिन यहां से किसी को मंत्री नहीं बनाया गया। ये सुनकर गृहमंत्री ने कहा कि आप ने रॉन्ग नंबर लगा दिया है। ये विषय मेरा नहीं है। इस मामले में संगठन और सरकार स्तर पर निर्णय होता है। इसके अलावा मंडल अध्यक्षों ने गृहमंत्री से पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत की। कई ने कहा कि पुलिस कार्यकर्ताओं की नहीं सुनती है, थानों में पुलिस के शह पर जुआ-सट्टा खिलवाया जा रहा है। इसकी शिकायत करने के बावजूद पुलिस कोई ध्यान नहीं देती है। जनता हमारे पास शिकायत लेकर पहुंचती है, लेकिन जब उनका काम नहीं होता है तो वो निराश होते हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने गृहमंत्री को बताया कि थानों में पुलिस के अधिकारी अपनी मर्जी से काम करते हैं, किसी तरह की कार्यवाही से पहले कोई बातचीत नहीं करते हैं। गृहमंत्री से मुलाकात के अवसर पर बाबा श्रीवास्तव, मुखर्जी मंडल के योगेश लोखंडे, अर्जुन रजक, अभिषेक तिवारी नीटू, राहुल दुबे, अटल बिहारी बाजपेयी मंडल अध्यक्ष आशीष, चेतन यादव, शिवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in