inter-state-cricket-tournament-launched
inter-state-cricket-tournament-launched 
मध्य-प्रदेश

अन्तर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

मन्दसौर, 04 अप्रैल (हि.स.)। एकता क्लब द्वारा आयोजित आठ दिवसीय टी-20 अन्तर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को नूतन स्टेडियम, मंदसौर में हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिऐशन के अध्यक्ष मुकेश काला, मंदसौर जिला क्रिकेट एसोसिऐशन चेयरमेन डॉ. एस.एस. भाटी, उपस्थित थे। विधायक सिसौदिया ने टॉस कराकर एवं क्रिकेट खेलकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल गतिविधि से मानव शरीर में प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये युवा खेल से जुड़े रहे। उन्होंने एकता क्लब द्वारा आयोजित खेल प्रतियोगिता की प्रशंसा की एवं खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अतिथियों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसो. के कोषाध्यक्ष मनोज जैन, रशीद खान, स्टेडियम कमेटी के मैनेजर शाईन कुरेशी, क्लब संरक्षक राजू अखेरिया, अध्यक्ष नवीन मावर आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच एकता क्रिकेट क्लब मंदसौर व इंडियन इलेवन मंदसौर के बीच हुआ। जिसमें एकता क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 156 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडियन इलेवन ने 18 ओवर में 157 रन बनाकर जीत दर्ज की। हिन्दुस्थान समाचार/अशोक