intensive-checking-on-hotels-and-shops-advised-to-stop-child-labor
intensive-checking-on-hotels-and-shops-advised-to-stop-child-labor 
मध्य-प्रदेश

होटलों और दुकानों पर सघन चेकिंग कर दी बालश्रम रोकने की समझाइश

Raftaar Desk - P2

गुना, 15 जून (हि.स.) । अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निरुद्ध दिवस के उपलक्ष्य में बाल श्रम विमुक्ति के लिए जिले में गठित टास्क फोर्स समिति श्रम विभाग गुना, विशेष किशोर पुलिस इकाई गुना एवं चाइल्ड हेल्प लाईन गुना के सदस्यों द्वारा गुना शहर की होटलों, दुकानों, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन की सघन चैकिंग की गई। इस दौरान सभी संबंधित संस्थानों के लोगों को समझाइश दी गई कि नाबालिग बच्चों से किसी भी प्रकार का कोई भी कार्य न कराया जाए। अगर किसी भी दुकान, संस्थानों पर नाबालिग बच्चे कार्य करते पाए जाते हैं, तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जिसकी समस्त जवाबदारी संबंधित संस्थान की होगी। उक्त सदस्यों द्वारा लोगों को किसी भी दशा में बाल श्रमिक न रखने की समझाइश दी गई। उन्होंने बताया कि अगर किसी को बाल श्रमिक की शिकायत एवं बच्चों की मदद के लिए संपर्क करना है तो चाइल्ड हेल्प टोल-फ्री नंबर 1098 पर सूचना देने पर उसकी सहायता की जा सकती है। इस दौरान बाल श्रम टास्क फोर्स समिति के सदस्यों में प्रमुख रूप से श्रम विभाग से राम कुमार चौदहा, विशेष किशोर पुलिस इकाई से अनिल सिंह तोमर, चाइल्ड हेल्प लाईन से तृप्ति देशमुख, करण सिंह कुशवाह, नीरज गोस्वामी, गौरीश ओझा आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक